Thursday, November 24, 2016

सात अचुक उपाय जो जीवन में हर लक्ष्य तक पहूंचाए

ways to achieve goals
kamyab hone ke tarike janiye life me safal kaise ho – लक्ष्य goal पर वैसे ही निगाह रखें जैंसे अर्जूंन ने मछली की आंख पर रखी थी। लक्ष्य (goal) तक पहूचने के मार्ग में आने वाली बाधाओं के बारे में आंकलन करें।अपने लक्ष्य पर टिके रहे, एसा न हो कि जरा सी मुसीबत आते ही बदल जाये। व्यावहारिक लक्ष्य बनायें, अपनी सीमाओं और क्षमताओं strength  को जरूर आंके। कुछ हासिल करने के लिए मेहनत तो करनी ही पडती है।इसके बिना जीवन में कुछ भी हासिल कर पाना असंभव है।तो आईये जानते हैं सात ऐसे कदम जो आपको अपने लक्ष्य को हासिल करने में मददगार कर सकते है-रहें स्पष्ट, नहीं होगा कष्ट, Be clean with your goals- खुश रहना कोई लक्ष्य नहीे हैं, बल्कि यह जानना जरुरी हैं कि आखिर आपको किस चीज से खुषी होती है। इस बारे में अपना नजरिया साफ रखे। किसी खास बिन्दू पर अपनी नजर रखें। मान लिजिए आप फिटनेस आसिल करना चाहते हैं, लेकिन आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि आखिर आपकी नजर में फिटनेस का अर्थ क्या है ? क्या पाच-सात किलो वजन कम करना आपके लिए काफी होगा या आप षारीरिक षक्ति बडाना चाहते है? या किसी खास डेस में फिट आना आपका लक्ष्य है ? या फिर मैराथन के लिए फिट होना आपका लक्ष्य है ? कहने का अर्थ यह हैं कि आपको अपनी ख़ुशी के बारे में सटीक और पिन पांइंट जानकारी होनी चाहिए। चरण तय करें, Make step’s- कुछ सिखने और जानने के लिए हर बार घर बाहर निकलना जरूरी नहीं, इंटरनेट के इस दौर में काफी चीजें घर बैठे ही सीखी जा सकती है। कामयाब लोेगों के बारे में पढें और देखें उन्होनें अपने जीवन में कामयाबी कैसे पाई ?
ऐसे लोगो के बारे में जानकारी हासिल करना जिन्होंने ने जीवन में वह हासिल किया हैं जो आपका लक्ष्य है। इससे आपको चरणबद्ध कामयाबी हासिल करने में मदद मिलेगी। अच्छा रहेगा अगर आप उन पांइंट्स को लिख लें इससे आपको जीवन में अपना लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।

हे जूनून, Be passionate-

यह बहुत जरूरी है, हम षुरुआत तो बहुत अच्छी करते हेैं लेकिन कुछ ही दिनों में यह जूनून कहीं खो जाता है। हम अपने लक्ष्य से भटक जाते है, हमें अपनी क्षमताओं पर ही संदेह होने लगता है, हमें नाकायाबी का डर सताने लगता है। हमें नकारे जाने और अपना लक्ष्य हासिल न कर पाने का डर सताने लगता है। हम मेहनत के कडके रास्ते के स्थान पर षाॅर्टकट तलाषने लगते है। इससे आपको कामयाबी हासिल नहीं होगी। कामयाबी के लिए जूनून होना बहुत जरूरी है। जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाये उसे छोडना सही नहीं है। आपके सवाल है आपकी ताकत- अपने आप से यह सवाल जरुर पुछें। पुछें कि आपके लिए आपके लक्ष्य की क्या किमत है ? क्या आप उसे हासिल किये बिना अपना जीवन पूर्ण मानते है ? यह केवल आपके अहमं को संतुष्ट करने का सवाल नहीं है। यह बात कुछ और है। यह मायने रखता हैं कि आपकी नजरों में आपके सपने कितने मायने रखते है? और उन्हे हासिल करने में आप अपनी मेहनत कर सकते हो, यह खुद से मुलाकात की तरह है। इन सवालों के जवाबों के बिना षायद लक्ष्य का आनंद अधुरा ही रह जाता है।  
देखें आपने क्या सीखा, See what you’ve learned- नतीजें बहुत मायने रखते है, लेकिन इससे ज्यादा मायने रखती हैं वो सिख जो आपको इस पूरे सफर में मिलती है। लक्ष्य हासिल करने के दौरान आप विभिन्न चरणों से गुजरते हैं, और हर चरण आपको कुछ सीखाता है।अगर एक बार आप नाकायाब भी हो जायें तो उन सीखों को कभी न छोडें। यह सीख जीवन भर काम आयेंगी। नकारात्मक विचारों से दूर रहे। संभव हैं कि कईं बार परिणाम आपके पक्ष में नहीं आये, लेकिन इस सफर में आपने जो सीखा हैं वह हमेषा आपके साथ रहेगा।
दृढ रहें, Always be strong-अपने हक पर कायम रहं। अपने हिस्से की कामयाबी और उसका श्रेय किसी दूसरे व्यक्ति को न लेने दे। यह आपका है और आपको पूरी कोषिष करनी चाहिए कि आपसे आपका हक कोई न छीन पाये। आपकों उसे हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देनी चाहिए । 5हो सकता हैं यह इतना आसान न हो लेकिन इस दुनिया में आसानी से कुछ नहीं मिलता । उदाहरण के लिए आप अपने स्वभाव में किसी सकारात्मक बदलाव करना चाहते हैं तो आप अकेले के लिए यह कर पाना मुष्किल होगा। इस पर टिके रहने के लिए आपको कई प्रकार के समझोते करने पड सकते है।विचारों का द्वंद आपकी निंद उडा सकता है। आपको अपने अह्म से समझोता करना पड सकता है। इसके साथ ही आपका अपना दिल माफ करने लायक बडा बनाना होगा। यह अपने आप से की जाने वाली लंबी लडाई हैं जिसे आपको रोजाना लडना होगा।

जो है आपका है, Everything is your’s-

यह पूरी शिक्षा का अर्थ है- जाने जो आपने सिखा है वह आपका है। आपसे वह कोई नहीं छिन सकता, भले ही आपका लक्ष्य न हो लेकिन कईं बार यह आपके लक्ष्य से भी अधिक अहम हो सकता है। आपका यह अनुभव जीवन में बेहतर इंसान बनने में मदद करेगा। यह अनुभव और उससे प्राप्त सीख जीवन में सबसे अधिक मायने रखती है। लक्ष्य हासिल करने का सफर वास्तव में अपनी क्षमताओं और सीमाओं का आंकलन करना है। उन्हे बढाना है। यह अपने भितर यात्रा करने का मौंका देता है। यह दोषारोपण षिकायत और गिला शिकवा नहीं है।नाकामयाबी का कोई बहाना नही होता। लक्ष्य तो जीवन चक्र के साथ चलते रहने का नाम है। अनवरत यात्रा का दूसरा नाम है।

No comments:

Post a Comment